परैया किसान भवन में जीविका के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन - Newslollipop

परैया किसान भवन में जीविका के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-09-18 at 7.31.35 PM

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बुधवार को किया गया कस्तूरबा जीविका महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आहूत कार्यक्रम में पदाधिकारी व ग्रामीण शामिल हुए सभा के मुख्य अतिथि परैया अंचला पदाधिकारी केशव किशोर ने सभा का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया जीविका बीपीएम दीपक कुमार भी शामिल रहे ।

जिसके बाद आगत अतिथियों को बीपीएम दीपक कुमार द्वारा बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया सभा में वर्ष 2023-24कि वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत बचत रिपोर्ट के अनुसार आगामी 2024-25भी वार्षिक कार्य योजना बनाकर उस पर चर्चा कि गई कस्तूरबा जीविका महिला समिति के निरंतर विकसोनमुक़ कार्यशैली को सभी ने सराहा और सदस्यो को माला पहनाकर उनका उत्साह को बढ़ाया इस अवसर पर जिला से आए डीपीएम :-आचार्य मम्मट, एफएम :- समोद कुमार, एमएफ :- ब्रजेश कुमार, एसडी :- राकेश कुमार,सीएलएफ ऐकर पर्सन :-रविरंजन कुमार, एसईडब्लू :- विवेक कुमार चन्दन आदि शामिल हुए।