परेशान मोहल्ला वासी पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए - Newslollipop

परेशान मोहल्ला वासी पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए

मनोज कुमार ।

गया शहर की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना के क्रियान्वयन के लिए बुडको को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन बुडको के कार्यशैली से शहरवासी काफी परेशान हुआ बदहाल है इनकी कार्यशैली से शहर के पॉश इलाका वार्ड 29 के शास्त्रीनगर श्री राम कॉलोनी के निवासी पानी की समस्या से झेल रहे हैं बुडको के तालमेल रवैया से करीब 22 दिनों से पानी की किल्लत से मोहल्ले वासी परेशान है लोगों का जीना बेहाल हो गया है दिनचर्या प्रभावित हो रही है बच्चों के पठन-पाठन में भी दिक्कत आ रही है परेशान मोहल्ला वासी पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं ।