परीक्षा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू - Newslollipop

परीक्षा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

f817a72a-437f-49a0-9b0d-e1d7b19fb0fc

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में अनावश्यक एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आगामी 24 एवं 25 अगस्त को होने वाले परीक्षा के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक लागू रहेगा। जिससे परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुँचने में जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े तथा प्रश्न पत्रों को भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आम लोगों की परेशानी एवं यातायात नियंत्रण के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले चिन्हित चार मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ताकि लालगंज नहर, बेदा, एसपी जैन मोड़ तथा मुरादाबाद में हीं सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, स्कूल वाहन, परिक्षार्थियों के वाहन इत्यादि को छोड़कर भारी व अनावश्यक वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जा सके। वहीं एसडीएम ने सासाराम अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीपीएससी द्वारा बनाए गए सभी 18 परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फोटो स्टेट, साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, खाद्य सामग्री की दुकानें आदि को बंद रखने सहित 100 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो और परीक्षा केंद्रों के आसपास आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे।