पत्थर खदान में डूबे युवक का 72 घंटे बाद शव बरामद - Newslollipop

पत्थर खदान में डूबे युवक का 72 घंटे बाद शव बरामद

WhatsApp Image 2024-04-08 at 7.57.40 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के करवंदिया थाना क्षेत्र के बांसा पहाड़ी स्थित पत्थर खादान के गहरे पानी में बीते तीन दिनों से डूबे एक युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। पटना से आई एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक का शव बरामदगी के बाद करवंदिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेंज दिया। जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पूर्व ग्रामीण थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अपने चचेरे भाई व दोस्तों के साथ खनन क्षेत्र के पहाड़ी खादान के गहरे पानी में नहाने के लिए गए हुए थे।

इसी दौरान रवि कुमार नामक युवक की तैरने के दौरान अचानक डूबने से मौत हो गयी थी। यह घटना पांच अप्रैल की घटित हुई थी। गहरे पानी में डूबे युवक के शव को तीन दिन यानि 72 घंटे तक काफी जद्दोजहद के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोज निकाला गया है। वहीं मृतक युवक के गांव में विगत तीन दिनों से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।