पचलख बालू घाट पर नीमचक बथानी एसडीपीओ के द्वारा अहले सुबह कार्रवाई करते हुए कुल 17 गाड़ी को जब्त किया गया

7b1943e4-1c32-412f-82a5-52ff0a349585

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के पचलख बालू घाट पर नीमचक बथानी एसडीपीओ के द्वारा अहले सुबह कार्रवाई करते हुए कुल 17 गाड़ी को जब्त किया गया। पचलख बालू घाट से बाहर सुबह लगभग 5 बजे ही ये कार्रवाई की गई जिसमें कई वाहन बिना चलान के भी पाया गया जबकि कुछ ओवरलोड भी पाया गया।

एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि गाड़ी जब्त किए जाने के बाद खनन निरीक्षक के द्वारा मौके पर आकर सभी वाहनों का सत्यापन किया गया इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस के द्वारा अग्रतर करवाई की जा रही है।