न्यायालय भी सुरक्षित नहीं मोटरसाइकिल चोर ने न्यायालय से चोरी का घटना का दिया अंजाम

8dfdfc67-1148-4bf9-a74c-25662ac49898

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद मोटरसाइकिल चोर को इतना मनोवल बढ़ गया है कि न्यायालय में भी मोटरसाइकिल चुराने में बाज नहीं आ रहा है।
ताजा मामला प्रकाश में आया है कि परसबिगहा थाना में तैनात चौकीदार स॑तोष कुमार ,जो न्यायालय में डाक लेकर आया था, और ऑफिस में डाक देकर लौटा तो, मोटरसाइकिल गायब था। वही चौकीदार स॑तोष ‌ने बताया कि मैं अपने मोटरसाइकिल से परसबिगहा थाना से डाक लेकर जहानाबाद न्यायालय में करीब 10/20बजे आया था अपना मोटरसाइकिल न्यायालय परिसर में लगाकर ऑफिस में डाक देने चला गया।करीब 20 मिनट के बाद आया तो देखा कि मेरा मोटरसाइकिल गायब है।काफी खोजबीन के बाद मोटरसाइकिल नही मिला,तो न्यायालय में लगा सी सी टी वी कैमरा में सर्च कराया,तो पता चला कि एक युवक मेरा ही हेलमेट लगाकर गाड़ी को चलाता दिख रहा है।
उसने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का मामला जहानाबाद नगर थाना में अज्ञात के बिरुध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

You may have missed