न्यायालय परिसर में अधिकारी द्वारा अधिवक्ता को धमकाने पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश से की शिकायत

WhatsApp Image 2025-07-23 at 5.22.09 PM

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज। व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज परिसर में अधिवक्ता को थानाध्यक्ष काराकाट भागीरथ सिंह और बीडीओ राहुल कुमार सिंह द्वारा धमकाने के मामले में अधिवक्ता ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सासाराम से शिकायत की है। अधिवक्ता सुधांशु कुमार द्वारा न्यायाधीश को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 23 जुलाई बुधवार को समय करीब 12:45 बजे काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार और बीडीओ राहुल कुमार अपने दो-तीन सहयोगियों के साथ उनके अभ्यास स्थान पर आकर उनसे, साथी अधिवक्ता के विषय में पूछताछ करने लगे, जिस पर उनकी आक्रोश भरी आवाज से डर कर उनक द्वारा उक्त व्यक्ति को खोजने का कारण पूछा गया। परन्तु पुनः वे लोग उसी अशिष्ट लहजे में मेरे मुवक्कील बंधुओ एवं अन्य साथी अधिवक्ता के समक्ष उन्हें धमकाते हुए बोला कि चुपचाप जो पूछा जा रहा है वह बताइए, नहीं तो अनजाम बूरा होगा।

लगता है कि आप अधिवक्ता लोग को अभ्यास करने का मन नहीं है। जिस पर उन्होंने उनके द्वारा उपयोग किए गए उक्त व्यवहार का विरोध किया एवं कहा कि आपके द्वारा इस प्रकार यहाँ अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर मुझसे ऐसे पूछ-ताछ करना सही नहीं है एवं विधि विरूद्ध भी है। जिसके बाद अन्य लोगों द्वारा समझाने पर उक्त दोनों व्यक्ति चले गए एवं वहाँ से जाकर न्यायालय परिसर में घुम-घुम कर साथी अधिवक्ता बंधु को डरा-धमका कर वहीं बात पूछ रहे थे जिसे बिक्रमगंज न्यायालय के सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है। उन्होंने उस मामले की जाँच कर उक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पत्र की कौपी बार एसोसिएशन बिक्रमगंज, डीएम रोहतास, एसपी रोहतास और डीआईजी रोहतास को भी भेजा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार से पूछे जाने पर न्यायालय परिसर में जाकर अधिवक्ता के संबंध में पूछताछ करने की बात स्वीकार की है, लेकिन धमकी देने की बात को मनगढंत बताया है।

You may have missed