न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया पोधरोपण... - Newslollipop

न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया पोधरोपण…

IMG-20250527-WA0033

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी

बिक्रमगंज:-व्यवहार न्यायालय परिसर बिक्रमगंज में मंगलवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर एडीजे ओमसागर, बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रसाद मिश्रा, अधिवक्ता वैजनाथ सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीजेएम जनमेजय चौधरी, मुंसिफ स्वयं श्रीवास्तव, जेएम आदित्य गर्ग, महादेव कुमार, दिपक कुमार नाजिर प्रताप अजित, जौहर सहित कई लोग उपस्थित थे।