नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में कर्मचारियों कि हुई गेट मीटिंग - Newslollipop

नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में कर्मचारियों कि हुई गेट मीटिंग

WhatsApp Image 2025-01-17 at 6.37.12 PM

नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में कर्मचारियों कि हुई गेट मीटिंग । दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, निजी करण ठेका प्रथा समाप्त कर निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान , 24800 रुपए न्यूनतम मसीक मजदूरी भुगतान , सेवा निवृत्त कर्मियों के बकाया राशि, सफाई मजदूरों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने, सफाई मजदूरों से कार्य करने का समय 6 घंटा निर्धारित करने, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने,एम एसी पी लाभ का भुगतान, तीन वर्ष से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों पदाधिकारियों को स्थानांतरित करने सहित 15 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए संघ द्वारा 20 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन को सफल बनावे का आह्वान किया गया इस मौके पर सैकड़ों सफाई मजदूरों निगम कर्मियों ने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।

सभा को सम्बोधित करते हुए संघ प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास , संघ के अध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, संयुक्त सचिव राजेश पासवान ,कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, मिथलेश भारती, जितेन्द्र कुमार दास, महावीर पासवान, रामानुज पासवान, ज्ञानी राम, रंगाली रवि दास एतवारी देवी आदि ने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है कब तक अत्याचार सहते रहोगे अपने हक़ अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। सिवान नगर परिषद के सफाई मजदूरों चालकों को 18 हजार रुपए मसीक मजदूरी भुगतान किया जा रहा है परन्तु राजधानी पटना में मात्र एक रुपया मजदूरी बढ़ाया जाता है जो शर्म की बात है ।