नीतीश सरकार का 2024-25 का बजट सिर्फ झूठ का पिटारा-विनय कुशवाहा - Newslollipop

नीतीश सरकार का 2024-25 का बजट सिर्फ झूठ का पिटारा-विनय कुशवाहा

d89fbe0a-99a0-4ede-8f6f-602459ae2a3d

MANOJ KUMAR.
आज नीतीश सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किया गया वार्षिक बजट 2024 -25 सिर्फ झूठ का पिटारा है।विनय कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने के लिए रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यह बजट पूरी तरह से लोक लोकलुभावन प्रतीत होती है।


बजट में किसानों की आय कैसे दुगनी हो, बिहार के करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार सृजन की व्यवस्था कैसे हो, बिहार के मजदूरों का प्रतिदिन रोजगार की व्यवस्था कैसे की जाए, छोटे कामगारों को रोजगार कैसे मुहैया कराई जाए इस बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं है।
बजट में किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, उत्पादित वस्तुओं के बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। और इससे बिहार की जनता का भला होने वाला नहीं है।