नीतीश कुमार की तरह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जदयू प्रवक्ता-विनय कुशवाहा - Newslollipop

नीतीश कुमार की तरह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जदयू प्रवक्ता-विनय कुशवाहा

WhatsApp Image 2025-01-28 at 8.48.23 PM

मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार कहते हैं कि पहले महिला कपड़ा पहनती थी जी मेरे आने से पहनने लगी है। इस तरह का अनाप-शनाप बयान नीतीश कुमार दे रहे हैं।इस तरह से उनके प्रवक्ता भी मानसिक मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वही लालु यादव और तेजस्वी यादव पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं।बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के प्रवक्ता यह क्यों जनता को नहीं बताते हैं की 20 वर्षों के शासनकाल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक भी उद्योग धंधा की स्थापना नहीं किया।

बंद पड़े गुरारू का चीनी मिल 20 वर्षों में चालू नहीं किया बल्कि इस मिल को भी बेच दिया। इतना ही नहीं किसानो की सिंचाई के लिए पूर्व में लगे नलकूप सब के सब बंद कर दिया। आज भी बिहार के बेरोजगार युवाओं का पलायन देश के दूसरे राज्यों में हो रहा है। बिहार में शराबबंदी के नाम पर 20000 करोड़ का प्रतिवर्ष कालाबाजारी हो रहा है। अवैध बालू का काला खेल पूरे बिहार में हो रहा है यह सब हजारों करोड़ रूपया कहां जा रहा है। क्या नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है? किसी भी ऑफिस में थाना से लेकर ब्लॉक से लेकर जिला के कार्यालय तक बिना घूस लिए कोई काम नहीं होता है या भ्रष्टाचार से गंगोत्री नहीं बह रही है तो क्या हो रहा है?विनय कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव सरकार बनने के बाद माई,बहिन मान योजना के द्वारा प्रत्येक महीना ₹25 00 महिलाओं के खाता में डायरेक्ट देंगे। वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 देंगे, गैस सिलेंडर कीमत 1100 से कम करके 500 करेंगे, 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे।इन सब योजनाओं से भयभीत होकर नीतीश कुमार ने अपने प्रवक्ताओं को अनर्गल प्रलाप करने के लिए हर जिला में भेज रहे हैं जनता समझ रही है और इसी साल होने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को धूल चटा देगी।