निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रो पर जाकर आम मतदाताओं के बीच जारूकता अभियान चलायेगे - Newslollipop

निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रो पर जाकर आम मतदाताओं के बीच जारूकता अभियान चलायेगे

ff3f8958-3e60-4bc4-8398-f0c5f718e3bf

MANOJ KUMAR.

गया, 15 जनवरी 2024, डॉ० त्यागराजन एस०एम०, (भा०प्र०से), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, गया द्वारा आज दिनांक – 15.01.2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में गया-जिलान्तर्गत अवस्थित यथा 225-गुरुआ, 226-शेरघाटी, 227- इमामंगज (अ०जा०), 228-बाराचट्टी, 229-बोधगया (अ०जा०), 230-गया टाउन, 231- टिकारी, 232 – बेलागंज, 233-अतरी एवं 234 वजीरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

जो अपने अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रो पर जाकर आम मतदाताओं के बीच जारूकता अभियान चलायेगे एवं उन्हे EVM/VVPAT से परिचित करायेगे ।