निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, वीडियो वायरल - Newslollipop

निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2024-05-28 at 5.16.58 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नगर निगम सासाराम के ब्रांड एंबेसडर सह सदर अस्पताल के संविदा कर्मी अंकुश कुमार का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अंकुश अपने स्वजातीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ एक चुनावी मंच साझा कर रहे हैं और लोगों से पवन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि अंकुश कुमार नगर निगम सासाराम के ब्रांड एंबेसडर हैं और सदर अस्पताल सासाराम में भी संविदा पर डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्य करते हैं।

ऐसे में ब्रांड एंबेसडर सह सरकारी कर्मचारी अंकुश सिंह का एक स्वजातीय प्रत्याशी के साथ चुनावी मंच साझा करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तथा नगर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि नगर प्रशासन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए क्या कुछ कदम उठाती है।