“नारद संग्रहालय” नवादा का पुनर्निर्माण होगा: सचिव

संवाददाता ।
पटना। घंटों चले विभागीय मीटिंग में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सचिव ने कई विषयों पर निर्णय लिया कुछ पर विमर्श हुआ और कुछ मामलों में दिशा-निर्देश दिया गया। नवादा स्थित “नारद संग्रहालय” के जर्जर भवन को तोड़ कर नए सिरे से भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया। विभागीय बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार ने की। बैठक में बेगूसराय संग्रहालय के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का भी निर्णय हुआ। नालंदा स्थित तेलहरा संग्रहालय को उत्खनित कलाकृतियों के प्रदर्शन का निर्देश सहायक संग्रहालय निदेशक को दिया गया।बैठक में राज्य के संग्रहालयों और सांस्कृतिक गतिविधियों के व्यापक विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में बेगूसराय जिला प्रशासन से प्राप्त तीन एकड़ भूमि के समुचित अनुप्रयोग पर भी चर्चा हुई। सारण में अवस्थित चिरांद नियोलिथिक साईट के रखरखाव और विकास पर भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से गहन समीक्षा हुई।
विभाग द्वारा राज्यस्तरीय वार्षिक मेले के आयोजन की संकल्पना पर भी मंथन हुआ, जिसमें विशेष रूप से बिहार की कला, साहित्य, पाक-शैली (खानपान), एवं हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया जाएगा। यह मेला बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।एक अन्य महत्वपूर्ण विषय राज्यभर के विभिन्न संग्रहालयों में दर्शक संख्या (फुटफॉल) की सटीक निगरानी एवं आंकड़ा संग्रहण से जुड़ा था, जिससे संग्रहालयों की लोकप्रियता एवं प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सके और नीति निर्माण में मदद मिल सके।बैठक में मुजफ्फरपुर में एक अत्याधुनिक प्रदर्शनी स्थल के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसमें महात्मा गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को विशेष रूप से बिहार की भूमिका के संदर्भ में दर्शाया जाएगा। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।बैठक के अंत में सचिव श्री प्रणव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना जल्द से जल्द तैयार कर अमल में लाई जाए, ताकि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।