नागा बिगहा रोड स्थित डॉक्टर एके अस्पताल में एक दिवसीय ड्रेसर कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार):- जिला मुख्यालय स्थित नागा बिगहा रोड में अवस्थित डा. एके अस्पताल में एक दिवसीय ड्रेसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 90 ग्रामीण चिकित्सकों से अधिक कार्यक्रम में शामिल हुए. ड्रेसिंग प्रोग्राम में डायबिटिक फूट अल्सर, बेड शोर, प्रेशर अल्सर सहित रोगों के बारे में डा. अभिषेक कुमार (गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन) ने ग्रामीण चिकित्सक को अवगत कराया। ग्रामीण चिकित्सक कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित थे। साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों ने बोला कि ऐसा प्रोग्राम हमेशा महीना में एक बार होना चाहिए। जिससे नई (रोग) इन्फेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त हो और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर फर्स्ट एड किया जा सके। ग्रामीण चिकित्सकों ने बताया कि औरंगाबाद में डा. अभिषेक कुमार गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन जैसे चिकित्सक की कमी थी ,जो अब जाकर पूरी हुई। फिर डा. अभिषेक कुमार के द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को प्रशस्ति पत्र दिया गया। अंत में डा. अभिषेक कुमार ने बताया कि सेवा संसार का सर्वोत्तम धर्म है। हमें जो भी सेवा का अवसर मिले उसमें कभी भी चूकना नहीं चाहिए। ग्रामीण चिकित्सक डा. अर्जुन कुमार रवि, सचिव ग्रामीण चिकित्सक डा. डीएन प्रजापति, डा. संतोष कुमार, डा. अजय कुमार, डा. रामश्रय, डा. मिथिलेश कुमार, डा. वसीम, डा. एमडी नासिर, डा. धर्मेंद्र, डा. नसीम अंसारी, डा. अभय, डा. अभिमन्यु, डा. रामनिवास, डा. वसीम अकरम, डा. उमेश प्रजापति का नाम मुख्य रूप से शामिल है.