नागरिकों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक अभिषेक सिंह को किया सम्मानित.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार) :- शहर के नागरिकों ने गुरुवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक अभिषेक कुमार सिंह को उनके द्वारा मरीजों के इलाज के दौरान कई उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। शहर के एक कार्यक्रम में चिकित्सक को शाल, बुके एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और उनके अच्छे कार्य के लिए शुभकामना दी। सदस्यों ने कहा कि चिकित्सक अस्पताल में आए वैसे कई मरीज जिसका कोई नहीं उसका न सिर्फ इलाज किया बल्कि अपने पाकेट से खर्च कर दवा उपलब्ध कराई। साथ ही कई मरीज को यही समुचित इलाज देकर निजी नर्सिंग होम के शोषण से बचाया। सदस्यों ने कहा कि ऐसे चिकित्सक की ही वजह से सदर अस्पताल के प्रति मरीजों का विश्वास बढ़ा है। डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, सदर अनुमंडल अधिकारी संतन कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंंह ने कहा कि
चिकित्सक को धरती के भगवान के रूप में मानते है. हालांकि यह आम तौर पर माना जाता है कि चिकित्सकों को धरती के भगवान के रूप में सम्मानित किया जाता है क्योंकि वे मरीजों को बीमारी से बचाते हैं और उन्हें जीवन देते हैं। यह उपाधि चिकित्सकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है, खासकर जब वे मरीजों को मौत के मुंह से वापस लाते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि धरती के भगवान एक रूपक है जो चिकित्सक के समर्पण और निस्वार्थ सेवा को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में प्रो. विजय कुमार सिंह, सेवानिवृत्ति शिक्षक शिव नारायण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, शिक्षक रामभजन सिंह, अरविंद शर्मा, सेलू दुबेे, उदय पासवान, विजय शंकर पांडेय, अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह, उमेश तिवारी सहित मौजूूद रहे।