नसों की समस्या से पीड़ित मरीजो को निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता- डॉ. डीपी. नाथ .

IMG-20250817-WA0134

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी (बिहार)- गया जी जिला के प्रसिद्ध सुजोक डॉक्टर डी. पी. नाथ ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी व्यक्ति नसों की समस्या से काफी दिनों से पीड़ित है, तथा इलाज होने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहे हैं, वैसे पीड़ित व्यक्तियों को सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से इलाज कर समस्या से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिला से लेकर पटना एवं गया जी मगध प्रक्षेत्र में इस पद्धति के माध्यम से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहा हूं जिसका परिणाम भी लगातार मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एल. आई. जी.264, शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद चंदौती, थाना रोड निकट शंकर क्लासेस गया के समीप चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति मोबाइल नंबर- 91 22585258,9934650362 पर संपर्क स्थापित कर समस्या से निजात हेतु संपर्क स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस मरीज को दवा खाने एवं परहेज के बावजूद भी लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे पीड़ित मरीज को बिना दवा का इलाज कर समस्या से निजात दिलाना मेरी सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा हेतु एम.डी. किया, जिसमें स्वर्ण पदक की डिग्री हासिल की. उन्होंने आगे कहा कि दिन मंगलवार, शुक्रवार 11:00 से 2:00 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी पटना में तथा गया जी के पत्ते पर मरीज को सेवा करने क अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने आगे कहा कि एक्यूप्रेशर इकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह एवं मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्याम रजक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बिहार सरकार तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जे.के. सिंह निदेशक एमस पटना, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एल.बी. सिंह एम.एस. महावीर कैंसर संस्थान फुलवारी शरीफ वर्ष 2015 में किया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि इस पद्धति के माध्यम से पीड़ित मरीजों को इलाज करने से राहत मिलती ही है. वहीं किसी भी प्रकार की दवा की जरूरत नहीं होती. तथा कम समय में पीड़ित मरीजों को राहत मिलते हुए रोग से मुक्त हो जाते हैं..

You may have missed