नवी और आले नबी से बेहतर दुनिया में कोई शह नहीं - Newslollipop

नवी और आले नबी से बेहतर दुनिया में कोई शह नहीं

dff160f6-a8c3-4701-8385-27b063236660

एस के राजीव ।

ऑल इंडिया अंजुमन तबलीग इमामे हुसैन की सालाना सबेदारी जलील हुसैन हाउस पर हुई जिस मजलिस को मौलाना सैयद वफादार हुसैन नकवी साहब मुजफ्फरनगर नगरने कहा कि नवी और आले नबी से बेहतर दुनिया में कोई शह नहीं है इनके सदके में अल्लाह ने कायनात को खलक किया इनकी फजीलत यह है की तमाम दुनिया के दरखत को कलम बना दिया जाए और तमाम इंसान तमाम फरिश्ते तमाम जींस और इन स इनकी खूबी को लिखना चाहे नहीं लिख सकते यजीद इस्लाम को मिटाना चाहता था हजरत इमाम में हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपने साथ 72 की कुर्बानी को देखकर आलम में दुनिया में मिसाल पेश कर दिया सर कटाने वाले जीत गए सर काटने वाले हार गए हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का गम पूरी कायनात में मनाया जाता है और कयामत तक मनाया जाता रहेगा हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद मजलिस में नोहा खानी दुनिया के मशहूर नया खान खुर्शीद असरी अशर असरी आबिद हुसैन बिजनौर ने पेश किया शबेदारी में अंजुमन के सदर रहे स्वर्गीय सैयद जलील हुसैन के लिए सूरह फातिहा पढ़ाया गया ऑल इंडिया अंजुमन ए तबलीग इमाम हुसैन के सदर अली अब्बास अबदी ने आने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।