नवरात्र के छठा दिन बेल पूजन पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई

WhatsApp Image 2024-10-08 at 6.53.14 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के शारदीय नवरात्र के अवसर पर छठे दिन बल नेवतन की पूजा होता है ।जिले के सभी 137 पूजा समितियां के द्वारा बेल पूजन के अवसर पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिले के पिपराही प्रखंड के कुअमा पंचायत के मुखिया डॉक्टर रिंकी महतो एवं डॉ अवधेश कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ,सचिव मनोज कुमार यादव, कोषाध्याय जय मंगल महतो, सरपंच पवन जी के नेतृत्व में बेल पूजन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=Iu_cyTjeYhg
वही शिवहर जीरो माइल नवजीवन दुर्गा पूजा समिति पटेल चौक लक्ष्मीपुर के द्वारा भी बेल पूजन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई है।
तरियानी-दुम्मा में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज 551 कन्याओं द्वारा मां दुर्गा पूजा समितियां के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई है।
स्थानीय दुम्मा चौक पर मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार व समाज सेवी प्रतिनिधि टिपु कुमार के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा पूजा समिति पंडाल से स्थानीय पोखर तक के लिए निकली गई है।वही शिवहर जिले के विभिन्न पूजा समितियां के द्वारा कलश शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कुमारी कन्याएं पूजा समिति सदस्य शामिल है इस बाबत इलाके में भक्तिमय माहौल है।