नगर विकास विभाग बिहार पटना व नगर परिषद टिकारी के तत्वाधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का दसवां बैठक हुआ संपन्न. - Newslollipop

नगर विकास विभाग बिहार पटना व नगर परिषद टिकारी के तत्वाधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का दसवां बैठक हुआ संपन्न.

IMG-20250509-WA0088

विश्वनाथ आनंद की रिपोर्ट 
टिकारी( बिहार)- नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा नगर परिषद टिकारी के वार्ड संख्या -25 एवम 26 में नागरिक सुविधा पहुँचाने हेतु आपका शहर – आपकी बात कार्यक्रम की आयोजन का आज 10वां बैठक पुनः किया गया।पूर्व की तरह आज भी सबो की समस्या को बारी बारी से सुन ,नोट कराया गया। जनता की माँग पर उक्त स्थलों पर त्वरित निरीक्षण भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष अज़हर ईमाम ने की,व संचालन अपशिष्ट प्रबन्धक पदाधिकारी ने किया।कार्यक्रम में माननीय मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम, माननीय वार्ड वार्ड 25 का पार्षद प्रतिनिधि बट्टू पासवान, वार्ड 26 के पार्षद गुड्डू कुमार,वार्ड जमादार , अन्य कर्मी एवम सेवा भारत संस्थान के प्रतिनिधि के साथ ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।मुख्य पार्षद ने बताया यह कार्यक्रम का आखिरी दिन था,जो जनता द्वारा लिखाये गए हर एक सार्वजनिक बिंदुओं को गम्भीरता से लिया भी जायेगा व अनुपालन भी किया जाएगा।इस जनहित के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शामिल हुए तमाम नागरिकों को हृदय से आभार ब्यक्त करता हूँ।