नगर परिषद बिक्रमगंज का शपथग्रहण समारोह आयोजित - Newslollipop

नगर परिषद बिक्रमगंज का शपथग्रहण समारोह आयोजित

f1dad1e2-b57b-49bb-bacb-4876b3ece4ea

चंद्रमोहन चौधरी ।

मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को अपर समाहर्ता ने दिलाया पद एवं गोपनीयता की शपथ।

नगरपरिषद बिक्रमगंज के सभागार मेंं नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को मंगलवार को अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर आनंद, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह उपस्थित थे। मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह, उपमुख्य पार्षद अमृता देवी, वार्ड पार्षद रिंकू कुमारी, नितेश कुमार, पप्पू सेठ, रामजी प्रसाद, उमरावती देवी, गंगा देवी, मोहम्मद सैफ हुसैन, रिंन्दा देवी, रामझारो देवी, रानी देवी, मोहम्मद अनवर फारूकी, कुसुम सिंह, शशि बला कुमारी, प्रविंद्र कुमार, मीरा देवी संदीप कुमार, रूबी देवी, कुमारी अर्चना, रवि रंजन, पूनम कुमारी, ललिता देवी, शहनाज बानो, जहदा खातून, जसीम आलम, सुलट आना खातून, रीता देवी, खैरून निशा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।