नगर परिषद टिकारी ने सफाई कर्मचारियों को विजयदशमी के पूर्व वर्दी का किया वितरण

WhatsApp Image 2024-10-10 at 2.40.57 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)-नगर परिषद टिकारी अंतर्गत कार्य करनेवाले सभी सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद की ओर से विजयदशमी के पूर्व वर्दी प्रदान किया गया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर परिषद टिकारी के सभापति अजहर इमाम ने कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छ टिकारी स्वस्थ्य टिकारी के सपने को साकार करने हेतु नगर परिषद के प्रत्येक वार्डों मे चिन्हित स्थलों पर 240 लीटर क्षमता वाले 500 पीस कूड़ेदान को रखा गया है.

आम नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि कूड़े कचरे को यथा स्थान डस्ट बिन यानि कूड़ेदान मे ही निस्तारित करें और स्वच्छ टिकारी स्वस्थ्य टिकारी के सपने को साकार करने मे खुलकर योगदान दें . इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारीगण एवं अन्य लोगों उपस्थित थे.

You may have missed