नगर निगम सभी वार्डों में फॉगिंग कराए एवं बंद मशीनों को चालू कराए - डॉ प्रेम - Newslollipop

नगर निगम सभी वार्डों में फॉगिंग कराए एवं बंद मशीनों को चालू कराए – डॉ प्रेम

d37bbd7d-c5df-4e6b-850b-fab621f8c902

मनोज कुमार ।

भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोपों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, गया नगर निगम के द्वारा नगर निगम अंतर्गत जो 53 वार्ड है। उन वार्डों में बड़ी संख्या में सलम बस्तियां सहित ऐसे अधिकांश मोहल्ले में सफाई एवं डेंगू के प्रकोप रहते हुए फागिंग की कमी पाई जा रही है ।जिससे लगातार गया क्षेत्र वासी डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे हैं बता दें कि पूर्व में 27 वर्षीय पुरानी गोदाम निवासी एक दैनिक मजदूर की मौत डेंगू के चपेट में आने से मृत्यु हुई है ।

माननीय विधायक ने कहा कि शहर में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है वहीं बुधवार को मगध मेडिकल अस्पताल में एक मजदूर की डेंगू से मौत हो गई है ऐसी हालत में जहां नगर निगम को सक्रिय रूप से दर बदर अभियान चलाना चाहिए वहीं उनकी व्यवस्था पूरी तरह लचर दिख रही है बता दें कि माननीय विधायक द्वारा उपनगर आयुक्त से दूरभाष पर बात हुई बातचीत के दौरान पता चला कि नगर निगम में कुल आठ फागिंग मशीन है ।एक नई फागिंग मशीन खरीदी गई है जिसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।साथ ही उपनगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार से सफाई एवं फागिंग को लेकर लगातार शहर में अभियान चलाए जाएंगे जिसकी सूची एवं विवरण माननीय विधायक ने मांगा है। वही मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से बातचीत के दौरान पता चला कि पूर्व के दिनों से अभी तक ब्लड सप्रेशन यूनिट मशीन खराब पड़ी हुई है। वही माननीय विधायक ने कहा है कि बढ़ते डेंगू के प्रकोपों को देखते हुए शहर के सलम बस्ती सहित 53 वार्डों में लगातार नगर निगम द्वारा फागिंग कराया जाए एवं मगध मेडिकल कॉलेज में बंद पड़े ब्लड सप्रेशन यूनिट मशीन को अविलंब बनाया जाए ताकि जिले एवं शहर के आम जनता को डेंगू के बढ़ते प्रकोपों से राहत मिल सके।

You may have missed