नए एसडीएम अविनाश कुणाल का स्वागत,पूर्व एसडीएम अफाक अहमद को दी गई विदाई - Newslollipop

नए एसडीएम अविनाश कुणाल का स्वागत,पूर्व एसडीएम अफाक अहमद को दी गई विदाई

482203c6-e46a-426d-841b-1c6b9f8ee2f5

गजेंद्र कुमार सिंह .
शिवहर—- जिले के अनुमंडल में नए अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने 36 वें अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर योगदान दे दिया है। योगदान देने के दौरान नए अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा है कि जिले में विधि व्यवस्था संधारण करना तथा गरीबों को हक समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा तथा अनुमंडल का विकास ।पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद को कार्यालय में विदाई दी गई। पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर जिले में दुसरी बार 13 अप्रैल 2023 को योगदान दिया था।


मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ईजहारूल हक, अटकोनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जन वितरण प्रणाली के प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर उर्फ नथुनी कुमार डीलर, उमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र सिंह ,वकील कृष्णानंद राय सहित कार्यालय कर्मियों ने फूल का माला पहनकर सूटकेस भेंटकर विदाई दी है। क्योंकि अनुमंडल में आने पर आम जनता को नए राशन कार्ड का सुधार किया गया।