नए एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण - Newslollipop

नए एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Image 2024-09-16 at 6.38.56 PM

चंदन मिश्रा ।

डॉ के रामदास का हुआ विदाई समारोह।

शेरघाटी। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।उक्त दौरान विभिन्न थाना के आये थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारीयो ने निवर्तमान एएसपी डॉ. के रामदास को विदाई दिया गया।जबकि नए आईपीएस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने शेरघाटी एएसपी के के पद भार ग्रहण किया है।

उक्त दौरान शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार में नए अधिकारी को फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया।विदाई समारोह के दौरान शेरघाटी एसडीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।