नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों मे पढ़ाई के घंटे/समयावधि तय करने की उठी मांग - Newslollipop

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों मे पढ़ाई के घंटे/समयावधि तय करने की उठी मांग

WhatsApp Image 2024-06-28 at 8.07.18 PM

विश्वनाथ आनंद .
पटना (बिहार )- परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर नें राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डाॅ.एस सिद्धार्थ को ई-मेल के माध्यम से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के घंटे/समयावधि तय करने का अनुरोध किया है.बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नेशनल कैरीकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई के लिए नियमावली तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.

जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे की पढ़ाई होगी. सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5:30 घंटे एवं महीने के दो शनिवार 2 से 2:30 घंटे की पढ़ाई होगी साथ ही दो शनिवार अवकाश रहेगा.शिक्षक नेता श्री ठाकुर नें मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि जब उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई के घंटे सप्ताह मे मात्र 29 घंटे रखने को तैयार है, तो फिर बिहार सरकार उसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हवाला देकर किस आधार पर 45 घंटे तय कर सकती है. क्या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अलग अलग राज्यों में अलग अलग नियम होंगे ?श्री ठाकुर ने मांग किया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हीं बिहार में भी सरकारी स्कूलों में सप्ताह में 29 घंटे की पढ़ाई एवं दो शनिवार अवकाश लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए.