धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी महाराज आगामी 13 मई से 17 मई 2023 तक नौबतपुर में करेंगे श्री हनुमंत कथा

2403caa3-45c2-4e29-bc57-16bdb207cb5b

विश्वनाथ आनंद।
पटना( बिहार)- पटना जिला के नौबतपुर स्थित श्री राघवेंद्र नगर तरेत मठ प्रांगण में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी महाराज आगामी 13 मई से 17 मई 2023 तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे. उक्त बातें श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन पटना के आयोजक ने कही . उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी महाराज श्री हनुमंत कथा संध्या 4:00 से 7:00 तक करेंगे . वही दिव्य दरबार आगामी दिनांक- 15 मई 2023 दिन- सोमवार दोपहर 12:00 से 3:00 तक लगाएंगे . उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी महाराज को आगमन को लेकर सनातन धर्मावलंबियों में खुशी एवं उमंग देखा जा रहा है .

You may have missed