धर्मशाला रोड में एक कचरा कबाड़ी के दुकान में सुबह अचानक विस्फोट हो गई - Newslollipop

धर्मशाला रोड में एक कचरा कबाड़ी के दुकान में सुबह अचानक विस्फोट हो गई

WhatsApp Image 2024-11-16 at 5.12.45 PM

मनोज कुमार ।

गया शहर के सिविल लाईन थाना के पौच इलाका टील्हा धर्मशाला रोड में एक कचरा कबाड़ी के दुकान में सुबह अचानक विस्फोट हो गई जिसे दुकानदार जोहर मंसूरी बुरी तरह घायल हो गया और उसकी एक हाथ की उंगली कटकर अलग हो गया। आनंद फलन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज की जा रही है ।

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार विस्फोट की आवाज से अफरा फरफी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे मामले में एसपी पीएम साहू ने घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भेजा गया है।