धनांवा गाव में आगलगी घटना से पशुओं को समुचित व्यवस्था विकास कुमार ने दिए निर्देश - Newslollipop

धनांवा गाव में आगलगी घटना से पशुओं को समुचित व्यवस्था विकास कुमार ने दिए निर्देश

f0b670cf-3bfe-4e85-b273-b4e26fe6850d

धीरज ।

गया।गया के बेलागंज थाना अंतर्गत धनांवा गांव में शिवा मांझी के निवास में स्थित गौशाला व पुरा घर में रात्रि में अगलगी की घटना में सभी समान सहित पशुओं दस बकरी के जलकर मौत व एक भैस पचास प्रतिशत अधिक जलने के बाद भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्यपालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार आज धनांवा गांव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया घटनास्थल पर पशु कल्याण प्रतिनिधि ने पशु चिकित्सक बेलागंज डॉ मनोज कुमार कश्यप एवं मुखिया रंजीत कुमार पप्पू को बेलागंज थाना से साथ लेकर गए । जिससे बाकी घायल व जले पशुओं को देखा और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद पशुओं के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को पशु चिकित्सक डॉ मनोज कुमार कश्यप को कही है इसपर कुमार ने बेलागंज अंचलाधिकारी से बात कर तत्काल मुआवजे की राशि प्रदान करने की कार्रवाई करने को बात कहा पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार ने परिवारजनों व गांव वालों से वार्ता के दौरान पत्ता चला कि गरीब परिवार होने के कारण परिवार का गाय के दुध से भरण शिवा मांझी जीवन यापन दूध से होता था आज परिवार की दयनीय स्थिति है ।