दो दिवसीय डेंटल एक्सपो महाकुंभ में अतिथि के द्वारा सम्मानित हुए सहरसा जिला के दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रभात भास्कर

SANJIV KUMAR.
बिहार के राजधानी पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय डेंटल एक्सपो महाकुंभ में अतिथि के द्वारा सम्मानित हुए सहरसा जिला के दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रभात भास्करसहरसा जिला के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ प्रभात भास्कर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट को कोसी में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे मुकाम पर पहुंचाने हेतु राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित डेंटल एक्सपो में देश-विदेश से आए सैकड़ो दंत चिकित्सक की उपस्थिति में मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
इस समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नंदी, नेपाल डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ए के शाह , झारखंड डेंटल काउंसिल के registar डॉ शरद कुमार इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट के अध्यक्ष डॉ मुमताज ए हाशमी और इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने डॉक्टर प्रभात भास्कर के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया कार्यक्रम का आयोजन डेंटल डीलर एसोसिएशन बिहार और इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार के द्वारा आयोजित किया गया एवं कोसी ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर डॉ एसके अनुज एवं state representative Kosi branch ke डॉ प्रभात भास्कर एवं डॉक्टर अफगान, डॉ पवन, डॉक्टर अजहर इकबाल, डॉ राहुल द्वारा बिहार के सभी ब्रांच से आए सेक्रेटरी एवं अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नदी, नेपाल के अध्यक्ष डॉ एके शाह एवं झारखंड के रेजिस्टार डॉक्टर शरद कुमार को सहरसा में आयोजित बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 मैं आने का आमंत्रित किया गया जो की दिसंबर 13 एवं दिसंबर 14 को कोसी ब्रांच सहरसा द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे भारतवर्ष के मशहूर प्रख्यात दंत चिकित्सक सब शिरकत करेंगे |