देकुली धाम में भुनेश्वर नाथ मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमर रही है l - Newslollipop

देकुली धाम में भुनेश्वर नाथ मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमर रही है l

87e129f4-37bb-4225-885d-c2840ba023f0

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के परसौनी बैंक पंचायत के प्रसिद्ध महाभारत कालीन के देकुली धाम में भुनेश्वर नाथ मंदिर में कांवरियों को भीड़ बहुत ज्यादा है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था किया गया है जिसमें सीसीटीवी के नजर में जल अभिषेक काबरिया कर रहे है कांवरिया। अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे।

 

You may have missed