दिनदहाड़े क्रूरता की सारी सीमाएं पार की अपराधियों ने- पुष्पा गिरी , तरन्नुम तारा - Newslollipop

दिनदहाड़े क्रूरता की सारी सीमाएं पार की अपराधियों ने- पुष्पा गिरी , तरन्नुम तारा

WhatsApp Image 2025-03-05 at 7.37.06 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-अपराधी तो अपराधी होते ही हैं किंतु समाज मानवता की सुरक्षा का दायित्व लिए प्रशासनिक पदाधिकारी भी संवेदनहीन हो तो यह तीव्र भर्त्सना एवं गंभीर चिंता का विषय है। यह कथन है भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य किरण पाठक एवं तरन्नुम तारा का।उल्लेखनीय है कि मगध प्रमंडल के संवेदनशील नवादा जिले के नारदीगंज के पड़रिया ग्राम में रहने वाले अर्जुन पांडेय के परिवारों को जिस तरह दबंग अपराधी ने घर में घुसकर बेहरमी से क्रूरता पूर्वक मारपीट कर घायल कर तांडव किया है, उसने केवल मानवता को ही शर्मसार नहीं किया कानून को भी धता बताते हुए अपनी सारी सीमाएं पार कर गई है। श्रीमती पाठक एवं तरन्नुम तारा ने बिहार के महामहिम राज्यपाल,माननीय मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, तथा संबंधित पदाधिकारी को लिखे अपने पत्र में ध्यान आकृष्ट कर कहा है कि अपराधी तो अपराधी होते हीं हैं ।

वहां के प्रशासन भी लगता है इस मामले में नर्मी बरत कर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रहा है । जनसमदाय ने अपराधियों पर शीघ्र से शीघ्र कठोर कार्रवाई करने तथा उन सभी पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने के साथ न्याय दिलाने के लिए अनुरोध किया है। इनके समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के जिन जागरूक सक्रिय सदस्यों ने समर्थन दिया है उनमें डॉ मृदुल मिश्रा डॉ अनीता पाठक सविता अवस्थी मोना अवस्थी कौशल्या यादव फूल कुमारी यादव किरण पाठक कविता राउत संगीता देवी दीपा पांडे शीला त्रिपाठी पुष्पलता चौबे प्रेमलता गिरी श्वेता पांडे रीता पाठक रिंकू देवी डिंपल कुमारी पुष्पा गुप्ता सुबोहि नुसरत जहां कुतुबिया खातून हाजरा खातून रेशमा प्रवीण आशा देवी डॉ चंचला त्रिपाठी डॉ गीता विश्वकर्मा रीना कुमारी पीयूष गुप्ता पूजा कुमारी अधिवक्ता रंजना पांडे मांडवी गुड़दा संगीता लक्ष्मी नीलम पासवान प्रोफेसर रीना सिंह तारा चक्रवर्ती सुमो चक्रवर्ती पार्वती देवी सीमा राय अनुपम मिश्रा मेघा मिश्रा कुमारी शीतल अधिवक्ता प्रियंका मिश्रा नंदनी उपाध्याय गुड़िया देवी रिंकी देवी कुमकुम पांडे इत्यादि बड़ी संख्या में महिलाओं ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।