दवंगो द्वारा दलित परिवार पर किया जा रहा है अत्याचार - Newslollipop

दवंगो द्वारा दलित परिवार पर किया जा रहा है अत्याचार

WhatsApp Image 2024-05-21 at 6.50.02 PM

प्रेम कुमार (परैया )

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए पूनाकला पंचायत के ग्राम लोडहर में महादलित परिवार को दवंगो द्वारा किया जा रहा है अत्याचार लोडहर निवासी कुन्ति देवी द्वारा बताया गया की लगभग हमलोग दलित परिवार 40 घर उस स्थान पर 50वर्षो सें रहन – बसर करते आ रहे है लेकिन कुछ दिनों सें दवंगो द्वारा सभी महादलित पर अत्याचार किया जा रहा है औऱ बार – बार घर छोड़कर भागने की धमकी दी जाती है।

इस समस्या को लेकर सभी महादलित परिवार अंचला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की आवेदन पाकर अंचला पदाधिकारी केशव किशोर ने उचित न्याय की महादलित परिवार को अश्वशन दिया।