तेजप्रताप को लालू-तेजस्वी ने परिवार और पार्टी दोनों से निकाला - Newslollipop

तेजप्रताप को लालू-तेजस्वी ने परिवार और पार्टी दोनों से निकाला

WhatsApp Image 2025-05-24 at 9.59.20 PM (1)

सुप्रीय सिंह ।

पटना । कहते हैं की घर को लगी आग घर के ही चिराग से…..अक्सर ये बातें आप सुनते होंगे और यतार्थ में ऐसा हो भी गया और वो भी लालू के परिवार में । दरअसल में लालू यादव के बङे बेटे तेजप्रताप ने फेसबुक पर अपने प्रेम का इजहार कर प्रेमिका के साथ फोटो क्या लगाई की लालू परिवार में मानो आग सी लग गई और लालू यादव ने एक्स पर ट्वीट किया और अपने बङे बेटे तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित तो कर ही दिया साथ ही परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया । लालू के बाद छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी बङे भाई को लेकर मीडिया में बयान दिया और कहा की वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते तो लालू की बेटी रोहिणी ने भी तेजप्रताप पर खूब लिखा और पिता के निर्णय को सही ठहराया ।

अब लालू परिवार के लिये संकट का दौर शुरु होनेवाला है क्योंकी सत्ता पक्ष यह सवाल उठा रहा है की अगर तेजप्रताप 12 साल से रिलेशन में थे तो एश्वर्या के साथ लालू यादव ने बेटे की शादी कराकर एक यादव समाज की बेटी के जीवन को क्यों बर्बाद कर दिया । विपक्ष इसे ही मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव में राजद और तेजस्वी को घेरने की कोशिश करेगा ।हालांकी लालू के पोस्ट के बाद भी तेजप्रताप सोशल मीडिया पर लगातार फोटो डाल रहे हैं और परिवार को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि लालू के फैसले से उनके उपर कोई फर्क नहीं पङने वाला । लेकीन इचना तय है की अगर तेजप्रताप पिता और भाई के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठायेंगे तो मुसीबत तो खङी कर रही सकते हैं।