डोभी प्रखंड टॉपर बनी श्रेया केशरी को केशरवानी वैश्य समाज बाराचट्टी तथा डोभी के द्वारा किया गया सम्मानित

52d28d37-fb66-4390-8abf-f7de056a1ebf

अर्जुन केशरी।

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत के सभी निवासी कृष्णा केसरी के पुत्री श्रेया केसरी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में 469 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर इस संबंध में श्रेया केसरी ने बताई की इस सफलता का राज हमारे माता पिता तथा कवेटी एजुकेशन के गुरुजनों का विशेष रूप से योगदान रहा है पत्रकारों से बातचीत के संबंध में श्रेया किसी ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है और इसके लिए वाह पूरी तरीके से तैयारी करने के लिए तत्पर है।श्रेया केसरी को प्रोत्साहित करने के लिए केसरवानी वैश्य समाज डोभी,बाराचट्टी,नदरपुर के विभिन्न पदाधिकारियों ने आकर पुरस्कृत कर तथा कुछ नगद राशि के द्वारा सम्मानित किए हैं जिसमें बाराचट्टी से गया जिला उपाध्यक्ष केशरवानी वैश्य समाज राजेश केसरी, बाराचट्टी उपाध्यक्ष सतीश केसरी डोभी से अध्यक्ष रघुनंदन केसरी , सचिव सुधीर केसरी , संगठन मंत्री विजय केसरी , कोषाध्यक्ष पप्पू केसरी , गोपाल केशरी, रंजीत केसरी ,अजय केसरी ,जितेंद्र केसरी , आखिल भारतीय तरुण सभा राष्ट्रीय सदस्य पारसनाथ केशरी आदि ने पहुंचकर हौसला बढ़ाने का कार्य किए हैं।

You may have missed