डॉक्टर के लापरवाही ने ली महिला की जान - Newslollipop

डॉक्टर के लापरवाही ने ली महिला की जान

aaaaaaa

प्रेम कुमार .

परैया थाना के अंतर्गत आए अजमतगंज पंचायत स्थित मगध हॉस्पीटल के डॉक्टर जितेन्द्र कुमार के लापरवाही ने ली एक महिला के जान मृतक के परिजनों के द्वारा बतलाया गया की जितेन्द्र डॉक्टर जान बुझ कर मेरी बेटी का जान लिया है ऐसी घटना प्रथम बार का नहीं है औऱ भी पहले कई ऐसी घटनाए औऱ भी घट चूका है मृतक के परिजनों के द्वारा अपने नजदीकी थाना परैया में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दिया गया घटना की खबर मिलते ही अपने थाना के एस.आई प्रमोद कुमार को घटना स्थल भेजा गया.

घटना स्थल पर पंहुचा तो यह घटना सत्य पाया गया की रामडीह के निवासी बिरेन्द्र सिंह के पुत्री अनु कुमारी के रूप में है वह दो बच्चा की माँ थी पहला बच्चा लगभग पाँच साल है औऱ दूसरा बच्चा का जन्म ही दी थी की बच्चा का मुँह भी नहीं देख सकी औऱ अपना दम तोड़ दी आक्रोषित ग्रामीणों ने जम कर मुर्दा बाद की नारा लगा.