डीआईजी ने नगर थाना सासाराम का किया निरीक्षण, दर्ज कांडों के दुगनी संख्या में निष्पादन का दिया लक्ष्य

WhatsApp Image 2025-01-29 at 6.42.40 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश ने बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर में पहुंचते हीं सर्वप्रथम उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया, इसके बाद वे थाना परिसर का मुआयना कर दर्ज मामलों की बारी-बारी से समीक्षा करने लगे। दरअसल डीआईजी के आने के बाद थाना परिसर में पूरे वक्त गहमागहमी रही और सभी पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई के भय से सहमे दिखे। डीआईजी ने थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों के एक-एक मामलों की गहनता से जांच की तथा उन मामलों में पुलिस द्वारा अब तक की कार्रवाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए जल्द-से-जल्द मामलों के निष्पादन के लिए भी निर्देशित किया। इस क्रम में डीआईजी द्वारा पर्यवेक्षण, अपराध नियंत्रण संचिका, गुंडा पंजी, दागी पंजी, दैनिक प्रतिवेदन, मासिक प्रतिवेदन आदि की समीक्षा की गई और सभी पंजीयों को अद्यतन करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया।

साथ हीं डीआईजी ने अपराधिक गतिविधियों, अनुसंधान, सूचना तंत्र की मजबूती, अवैध कारोबार एवं शहर के संवेदनशील इलाकों सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने से संबंधित सभी पंजीयों की समीक्षा की गई है। जिनमें से कई पंजी अद्यतन पाए गए हैं तथा जिन पंजीयों को अद्यतन नहीं किया गया है, उन्हें 15 से 20 दिनों के अंदर अद्यतन करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा थाने में दर्ज वर्षों पुराने मामलों का भी डीआईजी ने रिव्यू किया तथा सभी पुलिस पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब थाने में दर्ज मामलों की दुगनी संख्या में कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करें। मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं डीआईजी ने थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ड्यूटी के दौरान संवेदनशील रहने, अनुशासन का पालन करने एवं थाने में बेहतर प्रबंधन के लिए भी निर्देशित किया और कहा कि उम्मीद है सभी लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।
बता दें कि डीआईजी सत्य प्रकाश का यह वार्षिक निरीक्षण था। जिसके माध्यम से उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है।

You may have missed