टूर्नामेन्ट का तीसरा दिन बारा एफसी एवं मानपुर के बिच खेलाया गया

प्रेम कुमार ।
परैया : परैया प्रखण्ड स्थित +2 अशोक उच्च विधालय के सामने खेल परिसर में बुधवार को समाजसेवी शहीद फुटवॉल टूर्नामेंट खेल का तीसरा दिन बारा एफसी एवं मानपुर के बिच खेलाया गया जिसमे दो / एक से मानपुर की जीत घोषित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परैया थाना के एस. आई प्रमोद कुमार, समाजसेवी ब्रम्चारी यादव, जन – सुराज के गुरुआ विधानसभा के भावी उम्मीदवार रविरंजन कुमार दाँगी थे।
मंच का संचालन समाजसेवी नौशाद मलिक के द्वारा किया गया इस अवसर पर अजमतगंज पंचायत के सरपंच श्री महेंद्र प्रसाद यादव, परैया खुर्द पंचायत के पूर्व सरपंच श्री रणविजय सिंह, समाजसेवी कुमार रविरंजन पाल,मैच का निर्णायक बिरेन्द्र कुमार (गौतम ), विनय कुमार रजक, अजित कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री लालदेव प्रसाद यादव ( पूर्व प्रमुख ), समाजसेवी अशोक प्रसाद दाँगी, सियारामपुर निवासी अनुज सिपाही,कमिटी के अध्यक्ष अनवर मलिक, सचिव सरयू कुमार, कमिटी सदस्य दीपक कुमार पासवान, सोनू कुमार, रमेश कुमार, रोहित कुमार, शशिकांत कुमार उर्फ़ सुगी,अर्जुन कुमार,समीर मलिक, मिस्टर मलिक, जजा मलिक, अफजल, रिजवान मलिक (रिजू ) एवं अन्य प्रखण्ड वासियों रहे मौजूद ।