टिकारी प्रखंड के काजी बिगहा में किया गया नारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन - Newslollipop

टिकारी प्रखंड के काजी बिगहा में किया गया नारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2025-06-20 at 5.07.52 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- टिकारी प्रखंड के काजी बिगहा में नारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताते चले कि बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रिया कुमारी की अध्यक्षता में तथा गया कि पार्टी ऑब्जर्वर श्रीमती रेखा हिरन की देखरेख एवं गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार की मौजूदगी में टिकारी के काजी बिगहा में महिला संवाद सह सामाजिक न्याय संवाद आयोजित किया गया । जिसमें टिकारी के जाने माने स्वयंसेवी हिमांशु शेखर जी भी शामिल रहें। इस संबंध में रिया कुमारी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के अंतर्गत बिहार में दो जगहों पर सैनिटरी पैड बनाने का मशीन लगा है .जिससे काफी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है और उन्हीं के द्वारा बनाए गए सैनिटरी पैड का महिलाओं के बीच निःशुल्क वितरण किया जा रहा है ।

आब्जर्वर रेखा हिरन जी ने कहा कि आज महिलाओं को उनका अधिकार समझने की जरूरत है , इसीलिए उनके अधिकार को बताने के लिए हम सभी घर- घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं . उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक समृद्धि के लिए ही यहां रिया जी के नेतृत्व में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ।जिला अध्यक्ष संतोष जी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है ,जो समाज के सभी लोगों के बारे में सोचती है .और उन्हें अधिकार को दिलाने की बात करती है ।समाजसेवी हिमांशु जी ने कहा कि आज रिया जी को लेकर जिस तरह महिलाओं में उत्साह है .ऐसा बहुत कम ही लोगों को लेकर होता है. और ये हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार गांव -गांव जाकर लोगों के बीच सामाजिक चर्चा का आयोजन कर रहे हैं।