टिकारी के पंचदेवता मंदिर में भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा किया गया भजन कीर्तन.

WhatsApp Image 2025-09-06 at 21.58.19

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्र पद के शुक्ल पक्ष अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर टिकारी नगर परिषद के पंचदेवता मंदिर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए कीर्तन मंडली के गायक ने भक्ति भजन कीर्तन, कजरी का अनेकों धुन सहित ढोलक झाल आदि वाद्य यंत्रों की धुन पर झूमते नजर आए। बगिया में आए श्याम सलोना,मत मार ह टोना सहित कैलाश पति के मंदिर से डमरू के डमा डम डम निकले आदि अनेकों धुन पर रामायण आधारित संगीत का गायन करते रहे। मौके पर ग्रामीण इलाकों से आए बाजितपुर, बेनीपुर, इगुना, बलवापर, आमाकूमा, डिहुरा, लशगरगंज, खैरा, पंचमहल्ला , भैसमारा,सहित दर्जनों ग्राम से जितेंद्र सिंह, शिव बल्लभ मिश्र, बिनोद सिंह, सतेंद्र सिंह , शालिग्राम सिंह, लक्ष्मी पासवान, सीताराम सिंह, कृष्ण कांत सिंह, राधेमोहन सिंह, मनीत ठाकुर, सिद्धि पासवान, योगेंद्र यादव, मधेश्वर यादव, राकेश सिंह, श्रीनिवास सिंह, नरेश सिंह, अखिलेश शर्मा, संयोग सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
गायन के अंत में गायन मंडली के एक सदस्य पिछले दिनों ग्राम रकसिया निवासी लवकुश सिंह के निधन पर सामूहिक याद कर 02मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना कर दी श्रद्धांजली।

You may have missed