टिकारी अनुमंडल के चहुंमुखी विकास हेतु आन्दोलन तेज होगा- कॉंग्रेस... - Newslollipop

टिकारी अनुमंडल के चहुंमुखी विकास हेतु आन्दोलन तेज होगा- कॉंग्रेस…

IMG-20250611-WA0034

 

विश्वनाथ आनंद

 टिकारी (बिहार)-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 10 जून 2025 को कॉंग्रेस पार्टी के तत्वावधान में टीकारी अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल के पूर्व की लंबित योजनाएं एवं चहुंमुखी विकास हेतु जन आक्रोश चौपाल का आयोजन किया गया।जन आक्रोश चौपाल कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, प्रो मुद्रिका सिंह नायक, जागरुप यादव, मोहन सिंह, राम कृष्ण त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, रामानुज शर्मा, मोहम्मद जफरबारी अंसारी, बालेन्दु सिंह संजय रंजन, संजय चौहान, रामचंद पासवान, चंद्र देव पासवान, मुकेश शर्मा, टिंकू गिरी आदि ने कहा कि टिकारी अनुमंडल की स्थापना के 31 वर्ष पूरा होने के बाद भी वर्षों पुरानी मांग टीकारी को ना तो रेल्वे लाइन से जोड़ा गया, ना ही पटना- डॉभी फोरलेन को बेलागंज – पंचानपुर होते अहियापूर- गुरारू- करमाइन होते जी टी रोड से अभी तक शॉर्टकट फोरलेन नहीं बनने से टिकारी अनुमंडल पूरी तरह रेल लाइन और हाईवे से नहीं जुड़ा।नेताओ ने कहा कि दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु बुद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय करने तथा इसके परिसर में केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की वर्षों पुरानी मांग अभी तक पूरा नहीं हुआ है।टिकारी अनुमंडल अंतर्गत कोंच प्रखंड के आंती एवं टिकारी प्रखंड के मऊ को प्रखंड नहीं बनाने से स्थानीय लोगों में भारी मायूसी है।टिकारी अनुमंडल में अभी तक ना तो स्टेडियम का निर्माण किया गया ना ही यहां केन्द्रीयकृत बस स्टैंड बनाई गई है, टिकारी नगर परिषद अंतर्गत सभी वार्डों में जन सुविधाएं सहित चहुंमुखी विकास की नितांत आवश्यकता है।नेताओ ने कहा कि टीकारी अनुमंडल के ऐतिहासिक पौराणिक यादों को ताजा कराने हेतु टिकारी महाराजा गोपाल शरण सिंह एवं महारानी भुवनेश्वरी कुँवर की आदम कद प्रतिमा स्थापित कराने तथा इनके किला, रामेश्वर बागीचा सहित सभी पौराणिक धरोहरों को संरक्षित कर पुरातत्व विभाग द्वारा इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कराने हेतु आवाज बुलंद किया गया।नेताओ ने कहा कि गायाजी जिला के लिय प्रस्तावित मेट्रो रेल्वे को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय , पंचानपुर होते टिकारी शहर तक विस्तारित करने की मांग केंद्र एवं राज्य सरकारों से किया गया।टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी प्रखंड के केसपा स्थित माँ तारा मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने तथा केंद्र सरकार द्वारा घोषित आदर्श गांव केसपा का विकास कराया जाये।

  जन आक्रोश चौपाल समाप्ति के बाद अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम 15 सूत्री ज्ञापन दिया गया।