टिकरी के पूर्व सरपंच ने अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार को पुष्प की गुलदस्ता देकर किया स्वागत - Newslollipop

टिकरी के पूर्व सरपंच ने अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार को पुष्प की गुलदस्ता देकर किया स्वागत

bcd961f7-b192-4e80-ac4a-7ac2bec3972c

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- टिकारी के पूर्व सरपंच ने अपने शिष्टमंडल के साथ टिकारी के नए अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार को पुष्प का गुलदस्ता देक स्वागत व अभिनंदन किया . वहीं दूसरी तरफ टिकारी के विकास हेतु औपचारिक तौर से बात किया. तथा स्वर्णिम भविष्य की मंगलमय कामना भी किया. इस दौरान शिष्टमंडल में मिलने वाले सरपंच में पूर्व अनुमंडलीय अध्यक्ष सह सिमुआरा सरपंच श्री अलखनिरंजन कुमार, बेलहड़िया सरपंच श्री रामाशीष प्रजापति, आम्माकुमा सरपंच श्री रामनिवास ठाकुर, श्री शिवबल्लभ मिश्र, सह संयोजक श्री शशि प्रियदर्शी सहित अन्य लोग शामिल थे .