जीतन राम मांझी के समर्थन में उतरे गया शहर विधानसभा के बुद्धिजीवी वर्ग - Newslollipop

जीतन राम मांझी के समर्थन में उतरे गया शहर विधानसभा के बुद्धिजीवी वर्ग

WhatsApp Image 2024-04-08 at 9.41.26 PM

मनोज कुमार ।

गया लोकसभा चुनाव क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी जीतन राम मांझी के समर्थन में उतरे गया शहर विधानसभा के बुद्धिजीवी वर्ग का एक कार्यक्रम शांति निकेतन ए पी कॉलोनी में में सम्पन्न हुआ।उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से जीतन राम मांझी को आगामी उन्नीस अप्रैल को भारी मतों से जीता कर भेजना है।


सभा को सम्बोधित करते हुए हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू जी ने कहा कि गया से जीतन राम मांझी को विजयी बनाने से सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री बनाया जायेगा। गया एक धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल है इसका समुचित विकास नहीं हुआ है। इसलिए मांझी जी को विजय बनाकर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र का विकाश करना है।इस अवसर पर डॉक्टर टिकेंद्र कुमार, डॉक्टर दीनानाथ, डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, राजू बरनवाल, रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।