जिले में मोहर्रम पर्व पूरी शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया-राजू बरनवाल - Newslollipop

जिले में मोहर्रम पर्व पूरी शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया-राजू बरनवाल

00fbc71f-24b2-4edb-971f-14c1ff1950a6

मनोज कुमार ।

जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी ने कहा कि गया जिले में मोहर्रम पर्व पूरी शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया, जिसके लिए पुलिस कमिश्नर, आईजी साहब, जिलाधिकारी महोदय, एसएसपी, सिटी डीएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रशासन के पदाधिकारी गणों द्वारा पूरी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई और यातायात भी सुचारू रहा,उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी,गया एवं एसएसपी सहित समस्त पुलिस बलों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराया। इसके लिए जनता दल यू परिवार और गया जिले वासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई आप दिन रात लगकर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का मौका दिया इसके लिए कोटि-कोटि बधाई के पात्र हैं।
श्री बरनवाल ने कहा कि इमाम हुसैन के शहादत के मौक़े पर मनाया जाने वाला मुस्लिम समुदाय का त्योहार मुहरर्म कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मुहर्रम के आयोजन और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अन्य समुदाय के लोगों ने भी अपनी सहभागिता निभाकर बेमिसाल कौमी एकता तथा भाईचारे का परिचय दिया।
जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी शरबत की व्यवस्था के साथ जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता के देशभक्ति भी नजर नजर आई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांति प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया, जुलूस में महागठबंधन के साथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया, जुलूस में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर अखाड़ा कमेटी वह दूसरे समुदाय के लोग भी मुस्तैदी में लगे रहे।