जिले में बांस वाला लगाकर चक्का जाम किया गया - Newslollipop

जिले में बांस वाला लगाकर चक्का जाम किया गया

97988276-5a27-43cf-ad07-680f823b2cc2

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में केंद्र सरकार के परिवहन नियम के विरुद्ध में ड्राइवर तथा गाड़ी मालिक बांस बाला लगाकर जिला में कई जगह चक्का जाम रखे हैं ।जिसमें, केंद्र सरकार के नए नियम के खिलाफ पिपराही चौक पर ड्राइवरो ने किया चक्का जाम, केन्द्र सरकार के विरुद्ध लगाए नारे, नए नियम को वापस लेने की मांग, पिपराही चौक को किया जाम आवागमन हुआ ठप्प।


सड़क जाम की सूचना पर पहुँची अपर थाना अध्यक्ष पिपराही अनामिका कुमारी, ड्राइवर को समझाने का प्रयास, किया जा रहा है।