जिले में पोषण पखवाड़ा का जागरूकता रैली निकाली गई - Newslollipop

जिले में पोषण पखवाड़ा का जागरूकता रैली निकाली गई

0dd6bf6e-ba71-46d2-bdde-e4a49029bbc3

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के शिवहर प्रखंड में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज सोमवार को डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा पोषण पखवाड़ा के लिए जागरूकता रैली का उद्घघाटन हरी झंडी दिखा कर किया गया एवं पोषण के बारे में लोगों को बताया गया यह पखवाड़ा 9 मार्च से 23 मार्च तक 15 दिनों के लिए मनाया जाएगा।


इस बार पोषण पखवाड़ा का थीम है “पोषण भी और पढ़ाई भी” है इसके बारे में बताया गया कुपोषण दूर करने के लिए सभी प्रखंडों में जागरूकता हेतु सभी सीडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं पोषण पखवाड़ा अंतर्गत डैशबोर्ड पर एंट्री करने का भी निर्देश दिया गया।प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसमें भाग लिए मौके पर डीपीओ आईसीडीएस, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, डीएल पिरामल फाऊंडेशन, जिला समन्वयक आईसीडीएस, एवं अन्य उपस्थित थे।