जिले में नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा - Newslollipop

जिले में नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

84c6dfa4-64d9-4759-89ce-3da3ed5acc88

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के नगर परिषद क्षेत्र के शहर में चला नगर प्रशाशन का डंडा, नगर परिषद क्षेत्र एन एच227 से हटाया गया अतिक्रमण, शहर के जीरोमाइल चौक से लेकर पूरे शहर से हटाया जा रहा है अतिक्रमण, दर्जनों बाइक, गुमटी, साइकल, ठेला को किया गया जब्त, सदर सीओ अनामिका कुमारी व नगर कार्यपालक पदाधिकारी बबलु कुमार की नेतृत्व में चलाई जा रही है अतिक्रमण हटाओ अभियान।


मौके पर नगर थाना के भरत सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। जिससे रोड में जाम होने वाला परेशानियां दूर हो सकता है क्योंकि अतिक्रमण से नेशनल हाईवे 227 पटेल चौक से लेकर पिपराही चौक तथा सिनेमा हॉल जाम लगा रहता है इससे मिलेगा निजात ।