जिले में एनडीए के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की बैठक - Newslollipop

जिले में एनडीए के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की बैठक

97542741-2878-4eac-a7ff-973afdfa5247

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एनडीए के चुनावी कार्यालय मंगल भवन में राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन की ओर से एक बैठक में प्रेस वार्ता की है । जिसमें एनडीए के घटक दल के कई पार्टियों के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि एनडीए की ओर से घोषित पूर्व सांसद लवली आनंद शिवहर लोकसभा से प्रत्याशी बनाई गई है। घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने में और टीम भावनाओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव में शानदार सफलता सुनिश्चित करने को लेकर कल 28 मार्च को मंगल भवन में ही घटक दल के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की जाएगी।


उन्होंने बताया है कि कल एनडीए के घोषित प्रत्याशी पूर्व सांसद लवली आनंद के आगमन पर जगह-जगह नागरिक अभिनंदन किया जाएगा ।वही मंगल भवन में शिक्षा मंत्री ,समाज कल्याण मंत्री सहित कई मंत्री एवं विधायक विभिन्न पार्टियों के जिला अध्यक्ष, पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।