जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं को संयमित एवं धैर्य रखने की जरूरत- विजय विकास - Newslollipop

जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं को संयमित एवं धैर्य रखने की जरूरत– विजय विकास

3484bd1b-0c2e-4b69-a4d3-8fbd586c7e35

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदलते राजनीतिक घटना क्रम एवं समीकरण के परिप्रेक्ष्य में शिवहर जिला जनता दल यूनाइटेड के मुख्य जिला प्रवक्ता विजय विकास ने एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं एवं शुभ चिंतकों को धैर्य रखते हुए संयमित रहने की सलाह दी है।मुख्य जिला प्रवक्ता ने कहा है कि नेतृत्व का अभी तक कोई फैसला सीट शेयरिंग और उम्मीदवारी को लेकर नही आया है।लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए घटक दलों की साझा प्रेस कांफ्रेंस सीट और उम्मीदवारी को लेकर भी अभी तक नहीं आया है।एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व अभी सीट शेयरिंग के गुना भाग में लगे हुए है , जब सीट शेयरिंग हो जायेगी तभी घटक दल अपने अपने हिस्से की उम्मीदवार तय करेंगे।


मुख्य जिला प्रवक्ता ने कहा कि जब तक सब कुछ क्लीयर नही हो जाता , तब तक कार्यकर्ताओं को ख्याली पुलाव नही पकानी चाहिए और धैर्य एवं संयम रखकर शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इंतजार करना चाहिए।विजय विकास ने कहा की बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर इस बार जीतकर पिछले लोकसभा का एक सीट हारने का भी मलाल पूरा कर लेंगे।विजय विकास ने कहा आधुनिक राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार एवं नरेंद्र मोदी का अगला 10 वर्षों तक कोई काट ही नही है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बन जाएंगी ।