जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचे परीक्षार्थी— जिला पदाधिकारी

गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —–जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय इंटरमीडिएट वा्षिंक परीक्षा, 2025 के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्वनिर्धारित करने, तथा परीक्षा केन्द्र का गुख्य द्वार परीक्षा प्रारंम होनेके आधा धंटा पूर्व बंद करने के संबंध में बताए हैं।इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने याले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलापदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षक परीक्षा , 2025 दिनांक 01.02.2025 से15.02.2025 तक राज्य के सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले साभी परीक्षार्थियों के लिए समिति द्वारा जारी प्रवेश-पत्रएवं परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका में स्पष्ट निदेश है कि “प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभहोने के समय पूर्वाहन 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अथात पूर्वाहन 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पालीके परीक्षा्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराहन 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अथर्थात01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षाभदन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।”इसी क्रम में पुनः सूचित किया जाता है कि सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड से बचने के लिए तथा ससमयअपने परीक्षा केन्द पर पहुँचने के लिए निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लें। परीक्षाकेन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा। अर्थात् इस परीक्षा में परीक्षाप्रारंन होने के लिए प्रथम पाली में निर्धारित समय 09:30 वजे पूर्वाहन से 01 घंटा पूर्व 08-30 बजे से परीक्षाकेन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 09:30 बजे पूर्वाहन से आघा घंटा पूर्व 09:00 बजे पूर्वाहन परीक्षाकेन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित समय 02:00 बजे अपराहनसे 01 घंटा पूर्व 01:00 वजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 02:00 बजे अपराहन् से आधाघंटा पूर्व 01:30 बजे अपराहन में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।
इस प्रकार सभी परीक्षर्थी उपर्युक्त निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चितकरेंगे, अन्यथा विलम्ब से पहुँचने की र्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नईहीं दी जाएगी और इसकेकारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी।अतः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभीपदाधिकारी ,कर्मी से अनुरोध है कि उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना शांति व्यवस्था बहाल करें जिला पदाधिकारी का निर्देश है।